मोदी, मनोहर के नेतृत्व में सरकार का काम बेमिसाल
रोहतक, 23 जून (निस)
भाजपा सांसद डॉ़ अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक में रविवार को प्रस्तावित गौरवशाली भारत रैली ऐतिहासिक और सबसे बड़ी रैली साबित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार का काम बेमिसाल रहा है और आज विश्व में भारत को अलग ही पहचान मिली है, जिससे प्रत्येक भारतीय को गर्व है।
सांसद अरविंद शर्मा ने रैली की तैयारियों को लेकर कई स्थानों पर कार्यक्रमों में शिरकत की और कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि रैली में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्यतिथि होंगे और केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान शिरकत करेंगे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, सरकार जनता से जो वायदा करती है,उसे पूरा करके दिखाती है। सांसद ने कहा कि प्रत्येक हलका वासियों की मांग के अनुरूप विकास परियोजनाओं को लाने की दिशा में अग्रसर हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र वासियों की मांगों को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा ने सता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर मिसाल पेश की, जिसका अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं।