मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहर में दरार को भरने का काम युद्ध स्तर पर जारी : एडीसी

07:20 AM Jun 21, 2025 IST
सुनाम के निकट नहर में दरार को पूर्ण करते कार्य का जायजा लेते एडीसी संगरूर। -निस

संगरूर (निस) :

Advertisement

सुनाम सब ब्रांच नहर जो आगे बुढलाडा तक जाती है, सब डिवीजन सुनाम के गांव खडियाल के नजदीक दरार को भरने का काम युद्ध स्तर पर जारी है और नहर में दरार से खेतों में जाने वाले पानी को रोक दिया गया है और दरार को पूरी तरह से भरने का काम किया जा रहा है।यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) संगरूर अमित बांबी ने चल रहे काम की समीक्षा के अवसर पर दी। मीडिया से बातचीत करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस नहर में आई दरार के बारे में उन्होंने एसडीएम सुनाम को जांच करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि इस नहर के एक तरफ करीब 75 फीट सड़क है, जो करीब 115 फीट होनी चाहिए थी और जिस तरफ नहर टूटी है, वहां की सड़क बहुत छोटी है। आशंका है कि लोगों ने नहर की पटरी को अपने खेतों में मिला लिया है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि संबंधित विभागों सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं भी यहां पूरे जोश के साथ काम कर रही हैं और जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग दे रही हैं। दरार को भरने के काम में लगे लोगों के लिए चिकित्सा सेवा, पानी और भोजन का पर्याप्त प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम सुनाम प्रमोद सिंगला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement