शीघ्र शुरू हो पुराने आबादी क्षेत्र को मेट्रो से जोड़ने का काम
गुरुग्राम, 5 सितंबर (हप्र)
शहर के लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से पुराने शहर की आबादी को मेट्रो से जोड़ने का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम विधायक सुधीर सिंगला को एक ज्ञापन भी सौंपा। विधायक ने इन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष प्रभावी तरीके से रखेंगे।
निगम पार्षद शीतल बागड़ी व पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने विधायक सुधीर सिंगला को सौंपे ज्ञापन में कहा कि गुरुग्राम की यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए ओल्ड गुरुग्राम से न्यू गुरुग्राम को मेट्रो लाइन को जोड़ा जाना बेहद आवश्यक है। मुख्यमंत्री तीन चरणों में प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण शहर की पुरानी आबादी की सैकडों कॉलोनियों और सेक्टर्स के नागरिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा गुरुग्राम में मेट्रो होने के बावजूद आबादी के बड़े हिस्से को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा। इन्होंने मांग की कि शीघ्र मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू करवाकर लोगों को राहत दी जाए। इस दौरान कैप्टन प्रेम सिंह, पतराम शर्मा, ईश्वर शर्मा, गौरव जैन, राजेश सिंह, नाथू राम, भागवत प्रशाद, ओपी समडिया समेत काफी लोग मौजूद रहे।