हनीट्रैप में फंसाने वाली युवती की जेल में बिगड़ी तबीयत, सिविल अस्पताल में भर्ती
पानीपत, 28 दिसंबर (हप्र)
पानीपत में करनाल के घरौंडा के एक सरपंच से हनीट्रैप केस में साढ़े 3 लाख रुपये लेते पकड़ी युवती की शुक्रवार शाम को जेल में तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया और वहां पर ठीक न होने पर युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती शनिवार को भी सिविल अस्पताल में भर्ती रही। हालांकि सिविल अस्पताल में भर्ती होने के दौरान युवती ने डॉक्टरों को आपबीती बताई। बता दें कि पुराना औद्योगिक थाना पुलिस टीम ने 22 दिसंबर को युवती को साढ़े तीन लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अगले दिन युवती व उसके साथ गिरफ्तार किये गये एक युवक को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। आरोपी युवती व आरोपी युवक को अदालत में पेश करने से पहले पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेस वार्ता करके हनीट्रैप मामले की विस्तार से जानकारी दी थी। युवती ने प्रेस वार्ता के बाद ही पुलिस पर उसको फंसाने का आरोप लगाया था।