मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी का लोहा मान रहा पूरा विश्व : अत्री

06:31 AM Dec 13, 2024 IST
उचाना में बृहस्पतिवार को लोगों की शिकायतें सुनते विधायक देवेंद्र अत्री। - हप्र

उचाना(जींद) 12 दिसंबर (हप्र)
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने बृहस्पतिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जन समस्या समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। इसमें जिन शिकायतों का तुरंत समाधान नहीं होने वाला था, उन शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर कांग्रेस पर विधायक अत्री ने कहा कि हलके में लोगों को पीने का स्वच्छ जल मिले, यह उनका लक्ष्य है। कुछ समय पहले 17 करोड़ 17 लाख रुपये से अमृत 2.0 योजना का शुभारंभ इसके तहत किया गया। इससे उचाना कस्बे के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। खेतों में नहरी पानी देने का जो वायदा उन्होंने किया है, उसे भी पूरा किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी से पानीपत रैली में मुलाकात पर विधायक ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का लोहा पूरे विश्व में माना जाता है। अत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जहां सबसे ज्यादा 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती हैं। किसान सरकार के साथ हैं, और साथ रहेंगे। बीजेपी का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत एक विकसित भारत हो। वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर अत्री ने कहा कि कांग्रेस अपनी लगातार हो रही हार से बौखला चुकी है।

Advertisement

Advertisement