नाबालिग से शादी करने वाले का पूरा परिवार जेल में
फरीदाबाद, 11 जनवरी (हप्र)
महिला थाना एनआईटी पुलिस ने एक ऑटो चालक और उसकी मां को पुलिस ने नाबालिग से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके पहले ऑटो ड्राइवर के पिता को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, अब पूरा परिवार सलाखों के पीछे पहुंच गया है। महिला थाना एनआईटी में 5 जुलाई को पीडि़ता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आशीष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के धुधुरकीपुर गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान में डबुआ कॉलोनी में रहता है और ऑटो चलाने का काम करता है।
उसकी मुलाकात पीडि़ता से ऑटो चलाते समय हुई थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपने घर ले गया, जहां उसने अपने माता-पिता की मौजूदगी में पीडि़ता को मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली। इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपी के पिता अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब आशीष और उसकी मां गुड्डी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गुड्डी देवी पर पोक्सो एक्ट की धारा 17 के तहत अपने बेटे की मदद करने का आरोप है।