For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को कौन सा Media संस्थान कवर करेगा, व्हाइट हाउस करेगा तय

12:13 PM Feb 27, 2025 IST
डोनाल्ड ट्रंप को कौन सा media संस्थान कवर करेगा  व्हाइट हाउस करेगा तय
डोनाल्ड ट्रंप। रायटर्स फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 27 फरवरी (एपी)

Advertisement

American media: व्हाइट हाउस का कहना है कि उसके अधिकारी यह “निर्धारित करेंगे” कि कौन से समाचार संस्थान नियमित रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करीब से कवर कर सकते हैं।

यह एक सदी से चली आ रही परंपरा से एकदम अलग है, जिसके तहत स्वतंत्र रूप से चुने गए समाचार संस्थानों का एक समूह राष्ट्रपति से आम नागरिकों की ओर से सवाल पूछता रहा है।

Advertisement

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा कि इन परिवर्तनों के तहत समूह से पारंपरिक संस्थानों को हटा दिया जाएगा तथा कुछ स्ट्रीमिंग सेवाएं भी इसमें शामिल की जाएंगी।

लेविट ने इस बदलाव को प्रेस का आधुनिकीकरण बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम अधिक समावेशी होगा और उन “अमेरिकी लोगों तक पहुंच को फिर से बहाल करेगा” जिन्होंने ट्रंप को चुना है। लेविट ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इस प्रशासन में व्हाइट हाउस की प्रेस टीम यह तय करेगी कि एयर फोर्स वन और ओवल ऑफिस जैसे स्थानों में किसे बहुत विशेषाधिकार और किसे सीमित पहुंच मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “(वाशिंगटन) डी.सी. में रहने वाले पत्रकारों के एक चुनिंदा समूह के लिए अब व्हाइट हाउस में पहुंच का एकाधिकार नहीं होना चाहिए।”

Advertisement
Tags :
Advertisement