भाजपा सरकार में दौड़ेगा विकास का पहिया
जगाधरी, 16 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-17 क्षेत्र में 70 लाख के विकास कार्यों का भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने सोमवार को नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह विकास कार्य पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा विधानसभा चुनावों से पहले मंजूर किए थे,लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने से ये कार्य शुरू नहीं हो सके थे। इन्हें अब शुरू किया जा रहा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि अब हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है। हर क्षेत्र में चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में पहले की तरह ही विकास का पहिया दौड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए है या अधूरे पड़े हैं उन सभी को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जाएगी तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मंडल महामंत्री अंकित गोयल, भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक शर्मा, कुणाल भारद्वाज, आशीष अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।