मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुडाना गांव के तालाब का पानी तीसरे दिन भी नहीं हुआ खाली

08:04 AM Nov 29, 2024 IST
नारनौंद के गांव बुडाना में तालाब खाली करते हुए ग्रामीण। -निस

नारनौंद , 28 नवंबर (निस)
बुडाना में डबल मर्डर कांड का आरोपित पुलिस रिमांड पर चल रहा है क्योंकि वारदात में जो तेजधार हथियार प्रयोग किया था वह उसने गांव के ही तालाब में फेंक दिया था। तालाब में ज्यादा पानी होने के कारण पुलिस को वह नहीं मिला अब ग्रामीण तालाब को खाली करने का काम कर रहे हैं।
गांव के प्रधान सुरेश ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपित अनूप ने हत्या में प्रयोग किया हुआ हथियार इस तालाब में फेंक दिया था। ग्रामीण अपने स्तर पर पिछले तीन दिनों से तालाब का पानी निकालने में जुटे हुए हैं। तालाब में अभी पानी है। शुक्रवार की सुबह तक पानी निकाल दिया जाएगा और उसके बाद पुलिस प्रशासन सर्च अभियान चलाकर उसे हथियार को ढूंढने का काम करेगा। प्रशासन इस मामले में ढीली कार्रवाई करने में लगा हुआ है। इस मामले का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिजनों की तरफ से इस मामले के मास्टरमाइंड को पकड़ने की गुहार लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को मृतक कृष्ण की 13वीं भी हो जाएगी। उसके बाद गांव की कमेटी इस मामले में जो फैसला लेगी खाप पूरी तरह से गांव की कमेटी के साथ रहकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेगी।

Advertisement

Advertisement