भिवानी शिवलिंग पर चढ़ाया महाकुंभ से आया संगम का जल
भिवानी, 26 फरवरी (हप्र)
छोटी काशी भिवानी के शिव मंदिरों में आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान छोटी काशी के करीबन 350 मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया गया।
गौरतलब होगा कि 144 वर्षो के अद्भुत संयोग के बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है तथा आज महाकुंभ का भी अंतिम स्नान है। जिसके चलते इस वर्ष महाशिवरात्रि का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
इसी के चलते भिवानी के जोगीवाला मंदिर धाम में बने शिव सरोवर घाट में महाकुंभ से लाया गया त्रिवेणी संगम का गंगाजल डाला गया है, जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने आचमन किया। भिवानी जहर गिरी मंदिर आश्रम के शिवालय में भी गंगाजल अभिषेक किया गया। हरिद्वार से मंदिर के महंत डा. अशोक गिरी महाराज व काफी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर भिवानी छोटी काशी पहुंचे थे।
महाशिवरात्रि पर भिवानी के जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज एवं हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत महत्व है। महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।