मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जलस्तर हुआ कम, पानीपत में सामान्य होने लगे हालात

06:58 AM Jul 16, 2023 IST

पानीपत,15 जुलाई(निस)
गांव नवादा आर व पत्थरगढ़ के बीच यमुना के टूटे हुए तटबंध को ठीक करने का काम सिंचाई विभाग द्वारा पूरी तेजी के साथ करवाया जा रहा है। उम्मीद है कि तटबंध को पूरी तरह से ठीक करने का काम 16 जुलाई रात तक पूरा हो जाएगा। गांव नवादा पार के पास टूटे हुए रिंग बांध की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। यहां दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। विभाग के एक्सईन सुरेश सैनी का दावा है कि यमुना के तटबंध की मरम्मत का कार्य भी रविवार रात तक पूरा हो जाएगा। यमुना के पानी का लेवल भी पहले की अपेक्षा कम हो गया है। यमुना में शनिवार शाम को चार बजे पानी चेतावनी निशान 231 मीटर से भी कम होकर 230.30 मीटर पर बह रहा है। यमुना में पानी का लेवल कम होने से पानीपत प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। डीसी वीरेंद्र दहिया ने कहा कि टूटे हुए रिंग बांध की पूरी तरह से मरम्मत हो चुकी है और मैन तटबंध की मरम्मत रविवार तक पूरी हो जाएगी।
पांच गांवों का संपर्क हुआ बहाल : यमुना का तटबंध टूटने से सड़क पर पानी भरने और पानी के बहाव में सडक टूटने से सनौली खुर्द से गांव नवादा पार, जलालपुर द्वितीय, पत्थरगढ़, राणा माजरा व गढी बेसक को जाने वाली सडक पूरी तरह से बंद हो गई थी। जिससे इन पांच गांवों का संपर्क कटा हुआ था लेकिन शनिवार को पानी उतरने के बाद गांव नवादा पार व आर के बीच टूटी सड़क को जल्द ठीक किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जलस्तर,पानीपतसामान्यहालात