For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एंट्री कट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की जोरदार नारेबाजी

09:32 AM May 29, 2024 IST
एंट्री कट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की जोरदार नारेबाजी
Advertisement

इन्द्री, 28 मई (निस)
उपमंडल के गांव चौगावां व हसूमाजरा सहित कई गांवों के पास से गुजर रहे छह मार्गी अंबाला-शामली ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे में एंट्री कट नहीं होने के कारण कई गांवों के लोगों में रोष व्याप्त है। पिछले एक साल से तीस से चालीस गांवों के लोग अधिकारियों के माध्यम से कट की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं होने से लोग हाईवे के नजदीक धरने पर बैठ गए हैं। 20 मई से लगातार धरना दे रहे किसानों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया और नारेबाजी करके एंट्री कट की मांग उठाई। ग्रामीणों ने चेतावनी के स्वर में कहा कि यदि कट नहीं मिला तो बड़ी पंचायत करके आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। ग्रामीण राजिंदर, जरनैल सिंह, अशोक, निर्मल सिंह, कमलजीत, जयभगवान, जसबीर, सुरेश कुमार, साहब सिंह, राजकुमार व छबेग सिंह ने कहा कि इन्द्री के 30 से 40 गांवों से गुजर रहे नेशनल हाईवे में एक भी एंट्री कट नहीं छोड़ा गया है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थानीय लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजमार्ग के लिए स्थानीय किसानों की जमीन का भी अधिग्रहण किया गया है।
उन्होंने कहा कि आम लोगों को विकास के लाभ से वंचित करना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
फोटो-1 कैप्शन:- इन्द्री के गांव हंसूमाजरा के पास ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे में कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण। छाया: गुंजन

Advertisement

Advertisement
Advertisement