For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चिमनावास के ग्रामीणों ने पैसे एकत्रित कर मंगवाये सैकड़ों पौधे

07:51 AM Jul 10, 2024 IST
चिमनावास के ग्रामीणों ने पैसे एकत्रित कर मंगवाये सैकड़ों पौधे
गांव चिमनावास में पौधे रोपित करतीं महिलाएं। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 9 जुलाई (हप्र)
एक ओर जहां प्रतिदिन पेड़ों की कटाई कर लोग पर्यावरण को नष्ट कर रहे हैं, वहीं चिमनावास के ग्रामीणों ने गांव को हराभरा बनाने की ठान ली है। अक्सर गांवों में भंडारा व जागरण कराने के लिए चंदा एकत्रित किया जाता है, लेकिन चिमनावास के ग्रामीणों ने अनूठी पहल करते हुए एकत्रित पैसों से सैकड़ोंं पौधे खरीदे हैं ताकि वे गांव को हरा-भरा बना सके। पौधारोपण में महिलाएं भी आगे आ गई हैं।
मंगलवार को गांव में अनेक जगहों पर पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा के प्रबंध किये गए। ग्रामीणों ने रोपित पौधों में पानी देने के लिए जिम्मेदारियां भी निर्धारित की है। गांव के सरपंच नरेन्द्र, सुरेन्द्र, संजय, वेदप्रकाश, राजीव, शुभराम, जयवीर फौजी, परमवीर, दिनेश, रणधीर, जगराम, विकास, मनीष, दीपांशु, पवन, योगेश, लाली देवी, चन्द्रकला, उमरावती आदि ने पौधे रोपित करते हुए कहा कि मानूसन के दौरान वे गांव में जहां भी जगह मिलेगी, पौधे रोपित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार की गर्मी ने यह अहसास दिला दिया है कि अगर पेड़ों की संख्या घटी तो परिणाम बेहद खराब होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×