मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों ने फैक्टरी से परेशानी को लेकर जताया रोष

08:02 AM Dec 16, 2024 IST
जगाधरी में फैक्टरी से हो रही समस्याओं को लेकर इकट्ठा हुए तेलीपुरा क्षेत्र के लोग। -हप्र

जगाधरी, 15 दिसंबर (हप्र)
बूडिया इलाके के गांव तेलीपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने फैक्टरी से आ रही समस्याओं को लेकर रविवार को रोष जताया। उनका आरोप था कि इस इकाई से राख उनके घरों पर गिर रही है। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण से भी परेशानी हो रही है।
इसे लेकर ग्रामीणों ने फैक्टरी संचालक से भेंट की। ग्रामीण रोहित तेलीपुरा ने बताया कि इस फैक्टरी की वजह से गांव में काली राख घरों में गिरती है। उनका आरोप है कि फैक्टरी की वजह से गांव का पर्यावरण भी खराब हो रहा है। उनका आरोप है कि पानी की निकासी को लेकर भी उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले भी इसे लेकर फैक्टरी वालों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। रोहित, राजेश कुमार, दिनेश कुमार आदि का कहना है कि फैक्टरी मालिक ने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वसन दिया है। इस अवसर पर प्रवीण तेलीपुरा, मांगे राम, राकेश नंबरदार, शुभम कुमार, विपन रामपुर, सुनील तेलीपुरा, अजय आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement