ग्रामीणों ने पूर्व सीएम मनोहर लाल की घोषणाओं पर अमल करने की मांग रखी
सोनीपत, 8 दिसंबर (हप्र)
विधायक कृष्णा गहलावत ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव नाहरी व मलिकपुर में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लंबित सभी विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
नाहरी गांव के ग्रामीणों ने विधायक को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से की गई घोषणाओं को पूरा कराने की मांग की। उन्होंने विधायक को अपना मांग-पत्र सौंपते हुए कहा कि 18 अगस्त 2021 के गांव नाहरी में टोक्यो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट विजेता पहलवान रवि दहिया के स्वागत के दौरान कई घोषणा की गई थी। लंबा समय बीतने के बाद भी अब तक यह घोषणा फाइलों में दबी हुई है। घोषणाओं में गांव में कुश्ती के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण, दादा शंभू तालाब का सुंदरीकरण, अमृत सरोवर के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है। उनकी मांग है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
विधायक ने अधिकारियों से बात कर मांगों का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जसपाल खेवड़ा, वेदपाल शास्त्री, गांव की सरपंच वर्षा रानी व पूजा रानी, पदम सिंह दहिया, सुकेश देवी, कुलदीप ठेकेदार, नवाब, पवन नाहरी, महेश, आशीष मास्टर, प्रीतम, मुकेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, राहुल दहिया, पूर्व सरपंच महेश पंडित, बिजली निगम के उपमंडल अभियंता सतीश गोयत, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र आर्य व शिवरत्न भी मौजूद रहे।