For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ग्रामीणों ने की सरकार से रिपेयर करवाने की मांग

08:04 AM Jun 04, 2024 IST
ग्रामीणों ने की सरकार से रिपेयर करवाने की मांग
बूडिया क्षेत्र के शहजादपुर के पास टूटी पड़ा बीकेडी रोड। - निस
Advertisement

जगाधरी, 3 जून (निस)
बूडिया-खिजराबाद वाया देवधर (बीकेडी) सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। सड़क की सबसे खराब हालत शहजादपुर के पास है। यहां पर मेहरमाजरा मोड़ पर बने गहरे गड्डे से हादसे का खतरा बना हुआ है। पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर, सेठपाल खदरी, प्रदीप सिंह आदि का कहना है कि इस रोड से 24 घंटे वाहनों की आवाजाही होती है। यहां से खनन सामग्री लेकर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं।
इनमें ज्यादातर वाहन ओवरलोड होते हैं। इसके अलावा पॉपलर आदि की लकड़ी भी इसी रास्ते से लक्कड़ मंडी में जाती है। बीते काफी समय से यह सड़क कई जगहों से टूटी हुई है। क्षेत्र के शहजादपुर, नत्थनपुर, भूड़ खुर्द, बूडिया आदि में सड़क ठीक नहीं है। शहजादपुर में तो गहरे गड्ढे बने हुए हैं। क्षेत्र के रामपुर खादर, अलीपुरा, दामोपुरा, मंडोली, माडो, लोहरीवाला, तेलीपुरा, खदरी, हसनपुर आदि गांवों के लोगों ने सरकार से सड़क की शीघ्र से शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×