For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिला परिषद के नये सीईओ का ग्राम सचिव एसोसिएशन ने किया स्वागत

08:03 AM Jun 10, 2025 IST
जिला परिषद के नये सीईओ का ग्राम सचिव एसोसिएशन ने किया स्वागत
Advertisement

कैथल, 9 जून (हप्र)
जिला परिषद कैथल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश राविश के पदभार ग्रहण करने पर सोमवार को ग्राम सचिव एसोसिएशन कैथल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके कार्यालय में जोरदार स्वागत किया। ग्राम सचिव एसोसिएशन के जिला प्रधान सुनील गोयत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ से शिष्टाचार भेंट की और पंचायतों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा भी की। स्वागत करने वालों में ग्राम सचिव हरदीप, रामलाल, बृजेश, आशु गोयत, सोनू मटौर, रवि ढुल, अंकित जांगड़ा, जसमेर ब्लॉक प्रधान सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। प्रतिनिधियों ने सीईओ से अपेक्षा जताई कि ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति मिलेगी और पंचायत सचिवों को कामकाज के दौरान आ रही दिक्कतों को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। साथ ही, पंचायतों से जुड़े प्रशासनिक कार्यों में सरलता और त्वरित निर्णय की भी अपील की गई। सीईओ सुरेश राविश ने सभी का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि पंचायतों के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों के सहयोग और ग्राम सचिवों की सक्रिय भूमिका से ही जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो पाता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement