For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीएसपी जितेंद्र की जांच से संतुष्ट नहीं पीड़ित परिवार, एसपी से मुलाकात कर रखी बात

10:21 AM Apr 12, 2025 IST
डीएसपी जितेंद्र की जांच से संतुष्ट नहीं पीड़ित परिवार  एसपी से मुलाकात कर रखी बात
जींद में शुक्रवार को निर्जन के डबल मर्डर के मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की मांग लेकर एसपी से मिलने पहुंचे मृतकों के परिजन। -हप्र
Advertisement

जींद, 11 अप्रैल(हप्र)
निर्जन गांव के सतीश व दिलबाग के मर्डर के मामले में मृतकों के परिजन शुक्रवार को एसपी राजेश कुमार से मिले। एसपी को मांग पत्र सौंपते हुए परिजनों ने कहा कि वह डीएसपी जितेंद्र राणा की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। किसी दूसरे अधिकारी को मामले की जांच सौंपी जाए। इसके अलावा सतीश व दिलबाग मर्डर केस में आरोपी सुरेश की पत्नी व रणबीर पुत्र लखमी राम भी शामिल हैं। इन्हें भी गिरफ्तार किया जाए। रणबीर बार-बार उनके घर के आगे चक्कर काट रहा है। उन्हें अनहोनी का खतरा है। अब से पहले हुए झगड़ों में भी सुरेश की पत्नी शामिल रहती थी। परिजनों ने एसपी से ये भी मांग की कि गैस एजेंसी को खोलने की परमिशन दी जाए, क्योंकि सिलेंडर लेने वाले कस्टमर परेशान हैं। हत्याकांड में बाकी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उन्हें पकड़ा जाए।

Advertisement

रास्ते के विवाद में हुई हत्या

निर्जन गांव के दिलबाग और सुरेश की हत्या उनकी जमीन को जाने वाले रास्ते के विवाद में हुई थी। दिलबाग और सुरेश पर उनके ही परिवार के कई लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी दो दिन पहले हत्या कर दी थी। इस डबल मर्डर केस में पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की जांच डीएसपी जितेंद्र कर रहे हैं, जिनकी जांच पर मृतकों के परिजनों को भरोसा नहीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement