मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पीड़ित परिवार ने किया शव का दाह संस्कार

07:49 AM Aug 10, 2024 IST

पिंजौर, 9 अगस्त (निस)
पिंजौर ब्लॉक के गांव बसोला में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेंद्र सिंह, गुरजीत उर्फ सैंटी को गत दिवस ही नारायणगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आज 3 महिलाओं सहित आरोपियों गुरजंट सिंह, कुलविंदर कौर, रज्जी, बिल्ला को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि गत दिवस पीड़ित परिवार सहित गांव बसोला के सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पिंजौर-कालका पुराने हाईवे पर धरना देकर ट्रैफिक जाम किया था। कालका विधायक प्रदीप चौधरी भी धरने पर बैठे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार ने मृतक हरप्रीत सिंह के शव का आज दाह संस्कार कर दिया है। जाम लगाते समय परिजनों ने चेतावनी दी थी जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते वे दाह संस्कार नहीं करेंगे। दरअसल जमीनी विवाद को लेकर गत सोमवार को हरप्रीत सिंह और उसके परिवार के साथ हुई मारपीट के बाद हरप्रीत सिंह की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर 3 महिलाओं सहित कुल 7 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement