कुलपति ने की एंटी रैगिंग समितियों के प्रयासों की सराहना
सोलन (निस) : डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में रैगिंग की सामाजिक बुराई के बारे में जागरूकता और एक समावेशी माहौल को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के तीन घटक कॉलेजों की एंटी-रैगिंग समितियों के साथ बैठक का आयोजन किया। इन चर्चाओं में मुख्य परिसर में बागवानी कॉलेज और वानिकी कॉलेज के साथ-साथ थुनाग में बागवानी और वानिकी कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठकों की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने की और इसमें छात्र प्रतिनिधि, डीन और संकाय सदस्य शामिल हुए। प्रोफेसर चंदेल ने सभी परिसरों में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच सकारात्मक संबंध बनाए रखने में एंटी रैगिंग समितियों, विशेषकर छात्र सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी वर्गों के छात्रों के बीच बातचीत महत्वपूर्ण है।