धातु नगरी का बर्तन बाजार हुआ गुलजार
अरविंद शर्मा/हप्र
जगाधरी, 15 नवंबर
राज्य स्तरीय कपाल मोचन मेले में शुक्रवार को मुख्य स्नान के बाद वापस लौटते समय श्रद्धालुओं ने जगाधरी के बर्तन बाजार में जमकर खरीदारी की। अलसुबह ही पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा आदि से आए श्रद्धालुओं का यहां पर पहुंचना शुरू हो गये थे। मटका चौक से लेकर चौक बाजार तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पंसारी बाजार, खेड़ा बाजार, देवी भवन बाजार आदि में भी दुकानदारों ने बर्तनों की स्टालें लगा रखी थी।
श्रद्धालु खास तौर पर जग, थाली, मग, तवी, परात, कढाई, टब, बेला, बाल्टी, साग काटने की मशीन, गिलास व लोटे खरीदते देखे गए। बर्तन विक्रेताओं का कहना था कि कुल मिलाकर इस बार भी काम अच्छा रहा है। मेले के बाद जगाधरी में खरीदारी करने आए पंजाब के श्रद्धालु मलकीत सिंह, प्रताप सिंह, सिमरन कौर, बेली सिंह, कुलदीपो, जिले सिंह आदि का कहना था कि मेेले से वापस जाते समय बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। सभी अपनी सामर्थ्य व जरूरत के अनुसार कुछ न कुछ खरीदते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने यमुना में लगायी डुबकी, किया दीप दान
कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व शुक्रवार को जगाधरी आदि इलाकों में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अलसुबह श्रद्धालुओं ने पश्चिमी यमुना नहर के बूडिया, अमादलपुर, दड़वा, दादुपुर आदि घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा उन्होंने यमुना नदी, थापना नदी, सोम नदी में भी स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुपात्रों को अन्न, वस्त्र, बर्तन, मुद्रा आदि दानस्वरूप दी। वहीं कार्तिक स्नान पूरा होने पर श्रद्धालुओं ने प्राचीन खेड़ा मंदिर जगाधरी, श्रीराम मंदिर बूडिया, प्राचीन श्री सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री देवी भवन मंदिर जगाधरी, प्राचीन चतुर्भुज मंदिर जगाधरी, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर जडोदा गेट जगाधरी, प्राचीन श्री गंगा सागर मंदिर गांधी धाम, श्री सनातन धर्म मंदिर हूडा सेक्टर 18 आदि में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिरों व यमुना, सरोवरों किनारे श्रद्धालुओं ने दीप दान भी किया।