मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

थम नहीं रहा बिजली कर्मचारियों का बवाल

07:39 AM Dec 04, 2024 IST
कैथल में विद्युत सदन में नारेबाजी करते बिजली कर्मी।-हप्र

कैथल, 3 दिसंबर (हप्र)
ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की गेट मीटिंग आज 7वें दिन विद्युत सदन पर सुचारु रुप से चली। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सुरेंद्र शर्मा यूनिट कैशियर ने की और मंच का संचालन अमरदीप बनवाला ने किया। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 70 लाइनमैन दफ्तरों में बैठे विभाग और उच्च अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं क्योंकि हेड ऑफिस पंचकूला से लगातार इन फील्ड कर्मचारियों को ऑफिस से हटाकर बाहर लगाने के आदेश विभाग द्वारा जारी हो रहे हैं, पर बिजली विभाग के अधिकारी इस पर आंखे मूंदे बैठे हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि कैथल में बैठा सबसे बड़ा अधिकारी बोलता है कि मेरे को कुछ नहीं पता जबकि उसके दफ्तर के बाहर ही हर रोज कर्मचारी विरोध स्वरूप गेट मीटिंग कर रहे हैं। यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि जो भी विद्युत सदन पर भ्रष्टाचार हो रहा है, उसमें एसई सोमबीर भालोठिया की ही शह है, क्योंकि काफी लंबे समय से 14 फोरमैन, जिनके ऑर्डर गुहला और पुंडरी किये हुए हैं, उनको भी ये अधिकारी कैथल में बैठाकर तनख्वाह दिला रहा है। आने वाले समय में यूनियन इस मांग को लेकर आंदोलन तेज करेगी और अनिल विज बिजली मंत्री और नायब सैनी के पास भी रखेगी। आज की गेट मीटिंग में मुख्य रूप से सुरेश शर्मा पूर्व सर्कल सचिव, राजेंद्र नैन, रिटायर्ड जेई सूरजमल, अजय कौशिक, रघुबीर चहल जेई, सुरेंद्र पहलवान, वरुण बीडी, अनिल लाइनमैन, राजेश बीडी, राम कुमार जेई, राकेश जेई, भीम लाइनमैन, सुखदेव जांगड़ा, सतीश शर्मा आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement