ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा आगामी बजट : सुक्खू
बीबीएन, 16 दिसंबर (निस)
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरूना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी बजट में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने नालागढ़ में बिजली बोर्ड का अधीक्षण अभियंता कार्यालय, रामशहर में अग्निशमन केंद्र और क्वारणी व साई चढ़ोग में पटवार वृत्त खोलने की घोषणा की। उन्होंने बरुना इनडोर स्टेडियम को दो करोड़ रुपये प्रदान करने, चिकनी खड्ड पर पुल का निर्माण और सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए उचित आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोंगों का नाम शहीद राइफलमैन राजेश ऋषि के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में एकीकृत खेल परिसर के निर्माण के लिए राज्य सरकार पूरी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने पंजेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा भी की।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वह जल्द ही एक मेगावाट क्षमता की ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना का शिलान्यास करने के लिए नालागढ़ आएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य की अहम ऊर्जा है और राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के प्रयास कर रही है ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जलवायु और वातावरण मिल सके।
विधायक हरदीप बावा ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बीते दिन 25 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास हुए है थे जबकि आज 31 करोड़ रुपये की सौगात मिली है।