केंद्रीय मंत्री ने मूनक और सालवन गांव के लोगों से की मुलाकात
करनाल, 23 जनवरी (हप्र)
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल बृहस्पतिवार को करनाल जिला के मूनक में स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे। यहां उन्होंने मूनक व सालवन गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की और गांव के विकास कार्यों व अन्य समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को
जान कर उनका निराकरण करना है और गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है ताकि लोगों को छोटी-मोटी दिक्कतों के लिये जिला मुख्यालय न जाना पड़े और उन्हें गांव में ही मूल सुविधाएं प्राप्त हो सकें। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलने का दौर निरंतर जारी है। पहले चरण में लोकसभा क्षेत्र के बड़े गांवों के लोगों से मिला जा रहा है। इसके उपरांत उससे छोटे गांवों के लोगों से मुलाकात की जाएगी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पिछले दौरों के दौरान घरौंडा के गांव कोहंड, समालखा के चुलकाना, इंद्री हलका के गांव कुंजपुरा, करनाल के काछवा लोगों के साथ बैठक कर चुके हैं। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के सालों पुराने आगंतुक रजिस्टर में टिप्पणी भी दर्ज की। इस मौके पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, मूनक की सरपंच फूल कुमारी, ब्लाक समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश, गुलाब सिंह वड़ैच, सालवन के सरपंच जयवीर राणा, मंडल अध्यक्ष जयभगवान जांगड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित राणा, सुभाष आर्य, रिटायर्ड कैप्टन जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।