For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशेडि़यों का अड्डा बना निर्माणाधीन रैन बसेरा : पार्षद मोहित

08:56 AM Apr 22, 2025 IST
नशेडि़यों का अड्डा बना निर्माणाधीन रैन बसेरा   पार्षद मोहित
Advertisement

बहादुरगढ़, 21 अप्रैल (निस)
नगर परिषद द्वारा शहर के बालोर रोड पर कई वर्ष पूर्व लोगों को सुविधा देने के लिए रैन बसेरे का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन यह निर्माणाधीन रैन बसेरा अब लोगों को सुविधा देने की बजाए समस्या का कारण बनता जा रहा है। इस निर्माणाधीन रैन बसेरे में नशेडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आसपास की कॉलोनियों में चोरी व छीना झपटी की वारदातें बढ़ने का खतरा बना हुआ है। इसलिए इस रैन बसेरे के निर्माण कार्य को सुचारू रूप से कर कोई बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
वार्ड 13 से इनेलो पार्षद मोहित राठी ने कहा कि लाखों रुपए के बजट से शुरू किया गया रैन बसेरा आज भी अधूरा पड़ा है। यदि इस रैन बसेरे का निर्माण समय पर होता तो लोगों को सुविधा होती। लेकिन अब यह केवल नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ है और नगर परिषद की करोड़ों रुपए की ग्रांट बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि इस रैन बसेरे का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो जो पैसा अब तक इसके निर्माण में लगा है वह बर्बाद हो जाएगा क्योंकि इमारत कुछ समय पर जर्जर अवस्था में हो जाएगी। इसलिए नगर परिषद को शीघ्र इस ओर कोई ठोस कदम उठाकर निर्माण कार्य पूरा करवाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement