मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेकाबू वैन डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर को गेट काटकर निकाला

05:09 AM Jan 17, 2025 IST

फरीदाबाद, 16 जनवरी (हप्र)
बल्लभगढ़-सोहना रोड पर बेसहारा पशु सामने आने से ईको वैन बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई जिससे ड्राइवर फंस गया। वहीं उसके दो साथी सुरक्षित बाहर निकल गए। स्थानीय लोगों ने गेट काटकर ड्राइवर का बाहर निकाला। हादसा रात करीब साढ़े 10 बजे सोहना रोड स्थित दयाल अस्पताल चौक के पास हुआ है। चश्मदीदों के अनुसार हादसे के समय वैन में तीन युवक सवार थे। ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। स्थानीय लोगों ने फंसे हुए ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा होने के कारण यह हादसा हुआ।

Advertisement

Advertisement