ट्राले का टायर बाइक चालक के सिर पर चढ़ा, मौत
06:36 AM Dec 16, 2024 IST
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र)
Advertisement
ट्राले का टायर बाइक चालक के सिर पर चढ़ा, मौत जिला के गांव आंकेड़ा के नारायण विहार अड्डे पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और ट्राले का पहिया उसके सिर के ऊपर चढ़ गया, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मूलरूप से गांव अल कछुवा जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश निवासी नारायण विहार आंकेड़ा में किराए पर रहने वाले बिक्रम ने सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस को बताया कि उसका भाई रुपेन्द्र 14 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल पर बाल कटवाने के लिए गया था। जब वह नाई की दुकान के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्राले ने उसकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी और ट्राले का पहिया उसके भाई के सिर के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement