For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ट्रस्ट ने दिव्यांग जनों को दिये ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर व स्मार्ट फोन

10:53 AM Apr 13, 2024 IST
ट्रस्ट ने दिव्यांग जनों को दिये ट्राईसाइकिल  व्हीलचेयर व स्मार्ट फोन
फरीदाबाद में शुक्रवार को दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व स्मार्ट फोन वितरित करते आरएसएस हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्रा। साथ हैं माधवी हंस, नेहा शालिनी दुआ, ट्रस्टी पंकज हंस व टोनी पहलवान। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 12 अप्रैल (हप्र)
नवरात्र के पावन अवसर पर आज स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क बैटरी ट्राईसाइकिल, हाथ ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर एवं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-21-सी के सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्यातिथि आरएसएस हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्रा ने किया जबकि समारोह की अध्यक्षता नेहा फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं जिला गुरुग्राम भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा शालिनी दुआ ने की। इस अवसर पर स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं नेशनल पैरा शूटर माधवी हंस ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट के ट्रस्टी पंकज हंस, अशोक ढल्ल, टोनी पहलवान, सदस्य हरवीर वैष्णव, गगन हंस व मनोरंजन तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्यातिथि आरएसएस के हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्रा ने आयोजक संस्था स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट के पदाधिकारियों को इस नेक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांगों के प्रति समाज द्वारा उपेक्षित किए जाने की वजह से उनके अंदर हीनभावना आ जाती है, जिसे दूर करना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन किसी प्रकार से खुद को अपेक्षित न समझें।
ट्रस्टी टोनी पहलवान ने इस अवसर पर युवाओं से अपील की कि वे संस्था से ज्यादा से ज्यादा में जुड़कर समाजसेवा में हाथ बंटाएं। अंत में ट्रस्ट की अध्यक्ष माधवी हंस ने सभी का आभार जताया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×