मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रस्ट ने डेड बॉडी फ्रीजर भेंट किया

08:14 AM Mar 01, 2025 IST
मोहाली के फेज 7 में शुक्रवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को फ्रीजर सौंपते सरबत दा भला ट्रस्ट के मेंबर।

मोहाली (निस)

Advertisement

समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी सरबत्त दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने सेवा कार्यों को जारी रखते हुए गुरुद्वारा बीबी भानी जी (फेज-7, मोहाली) की प्रबंधक कमेटी को डेड बॉडी फ्रीजर (मॉर्चरी बॉक्स) भेंट किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के जिला मोहाली प्रधान कवलजीत सिंह रूबी ने बताया कि यह सेवा डॉ. एसपीएस उबराय के मार्गदर्शन में की गई है। उन्होंने बताया कि इस फ्रीजर को वार्ड नंबर-12 के पार्षद परमजीत सिंह हैप्पी के प्रयासों से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपा गया। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरमीत सिंह, सचिव मंजीत सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे। कवलजीत सिंह रूबी ने कहा कि ट्रस्ट पहले भी लड़कियों के आत्मनिर्भर बनने के लिए कंप्यूटर और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन, मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप और नेत्र जांच शिविर जैसे सेवा कार्य कर चुका है।

Advertisement
Advertisement