मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता का विश्वास और सहारा ही मेरी सबसे बड़ी ताकत

11:34 AM Sep 22, 2024 IST
गुरुग्राम से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल न्यू कॉलोनी में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में चुनाव प्रचार करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 21 सितंबर (हप्र)
गुरुग्राम विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने शनिवार को अपने जनसंपर्क कार्यक्रमों में कहा कि गुुरुग्राम का समग्र विकास करने के लिए वे कटिबद्ध हैं। विकास की पहले से ही योजना तैयार है। जनता का आशीर्वाद मिलते ही वे शहर के विकास में जुट जाएंगे। जनता का समर्थन और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि सभी नवीन गोयल बनकर जनता के बीच में जाकर चुनाव पर चर्चा करें। लोगों को हमारा चुनाव निशान कांच का गिलास पर चर्चा करें। विनोद धर्माणी के न्यू कालोनी में नवीन गोयल चर्चा पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे और यह बात कही। इसके बाद वे सेंट पीबीएन स्कूल सेक्टर-17बी में दिनेश के निमंत्रण पर, फिर दा रेजीडेंसी सोसायटी सेक्टर-52 में सुहानी बंसल, सेक्टर-28 पार्क में चाय पर चर्चा विनोद कपूर, इन्फो सिटी हीरो होंडा चौक के पास रवि शर्मा, जन आशीर्वाद सभा अग्रवाल धर्मशाला रेलवे स्टेशन, कैनविन महिला कौशल विकास केंद्र सेरेमनी कार्यक्रम शीतला कालोनी में, संस्कृति अपार्टमेंट सेक्टर-43 में दीपक वर्मा के निमंत्रण पर, सुशांत लोक फेज-1 में चंद्रभान यादव, भागवत कथा कार्यक्रम 4/8 मरला गजेंद्र गुप्ता, शिव पार्क सेक्टर-4 रवि कंबोज, पंजाबी समाज के सेक्टर-4 कम्युनिटी कार्यक्रम में सीमा पाहुजा व रीमा छाबड़ा के निमंत्रण पर, बसंत अपार्टमंट में अशोक गुप्ता के निमंत्रण पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुुरुग्राम की जनता ने पहले भी कई बार बड़े राजनीतिक दलों को झटका देकर निर्दलीय प्रत्याशी को विधानसभा में भेजा है। यह इतिहास अब 2024 में भी दोहराया जाएगा। नवीन गोयल की टीम में पूर्व पार्षद धर्मवीर बागोरिया, आरडब्ल्यूए प्रधान टोनी सैनी, परामफल, ओमप्रकाश लखेरा, मोहित जिंदल, परवीन कुमार, सुभाष सैनी, रमेश कुमार, महावीर परमार, ओमवती ने घर-घर प्रचार किया।

Advertisement

Advertisement