मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Road accident in Pinjore : खड़े ट्रक से टकराई बलेनो में सवार चार युवकों की मौत

02:36 AM Feb 24, 2025 IST
पिंजौर-कालका बाइपास पर रविवार सुबह बिटना में दुर्घटनाग्रस्त बलेनो कार। -निस

पिंजौर, 23 फरवरी (निस) : पिंजौर-कालका बाइपास पर स्थानीय बिटना गांव के समीप आज सुबह 5.15 बजे हाईवे किनारे खड़े ट्रक से बलेनो कार टकरा गई (Road accident in Pinjore) जिसमें सवार चार नवयुवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में अध्ययन बंसल, निवासी ढकोली, अदीप अशरफ अंसारी, पीर मुछल्ला कॉलोनी जीरकपुर, चिराग मलिक हिसार, वैभव यादव निवासी मनसा देवी कॉम्पलेक्स पंचकूला शामिल हैं।

Advertisement

कार सड़क किनारे गलत तरीके से पार्क किये गे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो शव गाड़ी में ही फंसे रह गए, जबकि एक युवक कई फुट ऊपर उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। चारों युवक 17 से 18 वर्ष की आयु तक के बताए जा रहे हैं।

Road accident in Pinjore : दो गाड़ियों में सवार होकर घूमने गये थे दोस्त

जीरकपुर निवासी निहार जीत सिंह बताया कि चारों लड़के उनके साथ दो गाड़ियों में सवार होकर परवाणू घूमने के लिए निकले थे। जब आज सुबह वापस पंचकूला की ओर जा रहे थे। उनके उनके आगे चल रही बलेनो कार में अध्ययन बंसल, अदीप अशरफ अंसारी, चिराग मलिक, वैभव यादव सवार थे। बिटना के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले टायर से बलेनो टकराई और जोरदार धमाके के साथ रुक गई।

Advertisement

मौके पर ही तोड़ दिया दम

निहारजीत सिंह ने बताया कि वह तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त बलेनो कार तक गया तो देखा उसमें सवार चारों दोस्त गंभीर रूप से घायल नजर आए जो बेहोश थे। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी एम्बुलेंस बुलाकर चारों को पंचकूला सेक्टर 6 सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

Road accident in Pinjore: ट्रक के पिछले टायर से टकराई कार

शिकायत में कहा गया है कि अगर ट्रक को सही तरीके से सड़क से हटाकर खड़ा किया गया होता तो यह हादसा न होता और उनके दोस्तों की जान बच जाती। शिकायतकर्ता के मुताबिक बलेनो कार ट्रक के पिछले टायर से टकरा गई क्योंकि ट्रक सही दिशा में खड़ा नहीं किया गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।

Ethiopia Road Accident: इथियोपिया में भीषण सड़क हादसा, 60 लोगों की मौत

 

Advertisement
Tags :
Road accident in Pinjoreपिंजौर सड़क हादसासड़क हादसा