मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चालक को बंधक बनाकर लूटा हाईवा डंपर, आठवां आरोपी नूंह से गिरफ्तार

08:19 AM Apr 21, 2025 IST

रेवाड़ी, 20 अप्रैल (हप्र)
सीआईए धारूहेड़ा ने चालक को बंधक बनाकर हाईवा डंपर लूटने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव जैमत निवासी मन्नान के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि यूपी के जिला देवरिया के गांव बंसतपुर निवासी अरविंद सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह एक कंपनी का हाईवा चलाता है और इस कंपनी का प्लांट बाम्बड फतेहपुरी के पास है। 03.12.2022 को वह हाईवा दस टायरी को लेकर पटौदी जा रहा था। जिसमें डाम्बर भरा था। जब वह रात करीब 1.30 बजे प्लांट से 3 कि.मी. दूर बाम्बड फतेहपुरी की सीमा में चौराहे पर पहुंचा तो एक गाडंी के चालक ने उसकी हाईवा गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। गाड़ी में से कुछ व्यक्ति उतरे जिनके हाथों मे देशी कट्टे व डंडे थे। जिन में से एक व्यक्ति हाईवा पर सवार हो गया ओर मुझे हाईवा से उतारकर मेरी आंखो पर पट्टी बांध कर अपनी कार में बठा लिया और एक आदमी हाईवा पर सवार होकर उसे छीन ले गया। आरोपियों ने उसे गाड़ी में करीब एक घंटा घुमाकर उसे रामगढ़ रोड पर छोड़ दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त सात आरोपी शाहरुख, हरमत, सद्दाम, सदरूदीन, अजरुदीन, राशिद व साबिर उर्फ भूटो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी मन्नान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement