चालक, क्लीनर को बंधक बना टाइल्स से भरा ट्राला लूटा
सोनीपत, 31 दिसंबर (हप्र)
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर पर सोनीपत के जाखौली टोल प्लाजा से आगे तीन बदमाशों ने चालक व क्लीनर से मारपीट कर नामी कंपनी की टाइल्स से भरा ट्राला लूट लिया। बदमाशों ने चालक व क्लीनर को ट्राले में ही बंधक बना लिया और बाद में पलवल क्षेत्र में गाड़ी से उतारकर भाग गये। कुंडली थाना पुलिस ने ट्राला मालिक के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झज्जर के गांव मातन निवासी महेंद्र ने कुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके ट्राले पर रोहतक के गांव घरोंठी निवासी रामदर्शन चालक और अजमेर बतौर क्लीनर अरसे से काम कर रहे हैं। दोनों 29 दिसंबर की रात को ट्राला लेकर बहादुरगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लिए चले थे। ट्राले में सोमानी कंपनी की टाइल्स भरी थी। जब वह जाखौली टोल प्लॉजा से करीब तीन किलोमीटर आगे पहुंचे तो नीले रंग की बिना नंबर प्लेट की कार ट्राले के आगे आकर रुकी। इस पर ट्राला चालक ने ब्रेक लगा दिया।
इससे पहले की चालक कुछ समझ पाता कार से तीन युवक उतरे और जबरन ट्राले में सवार हो गए। उन्होंने चालक व क्लीनर को पीटकर बंधक बना लिया। एक युवक खुद ही ट्राला चलाने लगा।
बाद में वह चालक रामदर्शन व क्लीनर अजमेर को पलवल के होडल में ट्राले से उतारकर ट्राला लेकर फरार हो गए। जिस पर चालक-क्लीनर ने कई किलोमीटर पैदल चलकर कहीं से फोन कर मालिक को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद लूट व अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम बदमाशों का सुराग लगा रही है।