द ट्रिब्यून लाइफस्टाइल अवार्ड्स- 2025 समारोह आज, सम्मानित होंगी हस्तियां व संस्थान
चंडीगढ़, 27 मार्च (ट्रिन्यू)
रियल एस्टटे एक्सपो, एजुकेशन एक्सपो जैसे एक से बढ़कर एक सफल आयोजन कर चुका उत्तर भारत का अग्रणी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ अब लेकर आ रहा है द ट्रिब्यून लाइफस्टाइल अवार्ड्स- 2025 (सीजन-2)। इसमें जहां अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, वहीं दिग्गज कंपनियों के प्रमुख भी अवार्ड लेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे पंजाब सरकार कै कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा। गौर हो कि द ट्रिब्यून पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और आस-पास के क्षेत्रों में लाखों पाठकों तक पहुंचता है। बदलते समय की नब्ज टटोलते हुए अब शुक्रवार को चंडीगढ़ में द ट्रिब्यून लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2025 सीजन 2 आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एयरोप्लाजा- प्रोडक्ट ऑफ शुद्ध गोल्ड द्वारा पावर्ड है, जबकि अल बसीर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज इसमें गिफ्टिंग पार्टनर है। पुरस्कृत होने वाले महानुभाव एवं संस्थान हैं- कैफे वैल बीइंग, सतलुज स्कूल, निरवाना ग्रीन, एेरेन होम्स, आइरेनिक इंटरनेशनल, कैप्संस, देवसन बिल्डर्स एलएलपी/ मैजेस्टिक राइज, दीक्षांत स्कूल, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, डॉ. स्वप्ना मिश्रा, दृष्टि आई हॉस्पिटल, एलांते मॉल, एवर मार्क, दास एसोसिएट, केबीडी, आरोग्य धाम, केकेजे ग्रुप, मर्लियन ग्रुप, मोनोहर इन्फ्रा, संत राम एंड संस, मोतिया ब्लू रिज, पारस हॉस्पिटल, पीसीएल होम्स, परफेट डायमंड्स, फीनिक्स फर्नीचर, पीएलपीबी, राज मल्होत्रा, राइजोनिक, ट्रीज लॉन्ज, वीसीएस प्रमोटर्स, अशोका टेक्टस।