For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो 2024’ आज से

07:36 AM May 18, 2024 IST
‘द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो 2024’ आज से
Advertisement

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू)
क्या आप हाईस्कूल के विद्यार्थी हैं और कॉलेज का विकल्प तलाश रहे हैं। या फिर आप कॉलेज के विद्यार्थी हैं और उच्च शिक्षण के बारे में जानकारी जुटाना चाहते हों। या फिर कोई पेशेवर हैं जो अपना कौशल बढ़ाना चाहते हैं। तो आइये ‘द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो 2024’ में जो अापको विकल्प सुझाने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इसकी शुरुआत शुक्रवार, 18 मई, 2024 से हो रही है।
दो दिवसीय इस एक्सपो में विभिन्न शिक्षा कार्यक्रमों के अलावा करिअर विकल्पों की जानकारी विशेषज्ञ देंगे। विशेषज्ञ कहते हैं कि शिक्षा ही किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करती है। शैक्षणिक समितियों, ट्रस्टों और उद्यमियों द्वारा शुरू की गई संस्थाएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करके बेहतरीन सेवा प्रदान कर रही हैं जो किसी व्यक्ति के करिअर और जीवन को आकार देने में मदद करती है।
गौर हो कि भरोसेमंद, विश्वसनीय और उत्तर भारत का नंबर वन अखबार द ट्रिब्यून पूरे क्षेत्रों में लगातार बदलते बाजार रुझानों पर नजर रखता रहा है। इससे पहले वर्ष 2019 और 2023 में सफलतापूर्वक एजुकेशन एक्सपो इस संस्थान ने कराया। एक्सपो में संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोगों को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जानकारी संबंधी उत्कृष्ट मंच प्रदान कराया गया। उक्त एक्सपो की सफलता के साथ आगे बढ़ते हुए, द ट्रिब्यून अब 18 और 19 मई 2024 को एजुकेशन एक्सपो का एक और आयोजन कर रहा है। स्थान है चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित किसान भवन।
चितकारा यूनिवर्सिटी के सौजन्य से आयोजित इस एक्सपो में जो प्रमुख संस्थान भागीदार होंगे वे हैं- श्री सुखमणि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी, हिट बुल्सआई, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज- झंजेड़ी, मोहाली, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी-देहरादून, डब्ल्यूडब्ल्यूआईसीएस, भारतीय स्टेट बैंक, एनएमआईएमएस- चंडीगढ़, आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, अरनी यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, चैतन्य करिअर कंसलटेंट्स, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी- पंजाब, नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी- मोहाली, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, ड्यूक फैशन्स और रेड एफएम।

Advertisement

Advertisement
Advertisement