दो साल से फुटपाथ पर गिरी ट्रैफिक लाइट नहीं हुई दुरुस्त
07:16 AM Mar 24, 2025 IST
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 मार्च (हप्र)
चंडीगढ़ सेक्टर-26 में पिछले दो वर्षों से फुटपाथ पर एक ट्रैफिक लाइट का पोल गिरा हुआ है, लेकिन इसकी ओर प्रशासन के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे। बापूधाम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल व महासचिव जेपी चौधरी ने यह मामला उठाते हुए कहा कि यह लाइट पॉइंट बापूधाम कॉलोनी व बापूधाम पुलिस चौकी वाले चौक पर स्थित है। यहां पुलिस चौकी तो बिलकुल पास ही स्थित है ही, साथ ही यहां अनेक बार वीआईपी रूट भी लगते हैं। इसके अलावा यहां अक्सर ट्रैफिक पुलिस वालों की ड्यूटी भी लगती है, परन्तु फिर भी किसी ने इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठाई। कृष्ण लाल ने कहा कि कई बार इसकी संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन फिर भी इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा।
Advertisement
Advertisement