मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सदियों से चली आ रही है सावन जोत महोत्सव परंपरा: निखिल मदान

10:44 AM Aug 11, 2024 IST
हरिद्वार में गंगा किनारे आयोजित सावन जोत महोत्सव में हनुमान स्वरूप महाराज को नमन करते मेयर निखिल मदान।-हप्र

सोनीपत, 10 अगस्त (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने कहा कि हरिद्वार में मां गंगा के किनारे मनाया जाने वाला सावन जोत महोत्सव पंजाबी समुदाय के लिए आस्था का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि जोत महोत्सव को पूरे मनोयोग से मनाएं ताकि सदियों से चली आ रही पंरपरा कायम रह सके। मेयर निखिल मदान ने शनिवार को जोत महोत्सव के पहले दिन सोनीपत के महावीर दल, नवयुवक सेवा समिति, श्री सेवा समिति महावीर दल, ओल्ड श्री बालाजी सेवा संघ, श्री हनुमान सेवा समिति सोनीपत द्वारा हरिद्वार में जोत महोत्सव के कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह महावीर दल सेवा समिति द्वारा मां माया देवी मंदिर (जूना अखाडा ) से हर की पौड़ी तक 11 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं मेयर मदान ने श्री जय हनुमान सेवा समिति द्वारा नंगली बेला आश्रम में शोभा यात्रा के दौरान भव्य हनुमान स्वरूप, महाराज का आशीर्वाद लिया। उसके उपरांत निखिल मदान ने मां गंगा के चरणों में जोत को प्रवाहित किया और मोक्षदायिनी मां गंगा से सभी क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सोहन लाल बत्रा, बीआर आहूजा, रमेश बजाज, राजकुमार मदान, रोहित आहूजा, गुलशन शर्मा, ओजस मदान, नरेंद्र भूटानी, सतीश चोपडा, राजकुमार पांचाल, गौरव आर्या, बलजीत शर्मा, सौरव आर्या, राहुल अरोड़ा, सीए भूपेश खन्ना आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement