व्यापार मंडल ने दी बंद की चेतावनी
फतेहाबाद, 5 नवंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता बजरंग गर्ग ने मंगलवार को फतेहाबाद में व्यापारियों की बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अपराधियों द्वारा कपड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले अपराधियों को तीन दिन से न पकड़ने पर प्रदेश के व्यापारियों में भारी रोष है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेगा, जिसके लिए हरियाणा बंद करना पड़ा तो हरियाणा बंद भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 घंटे व्यापारी व उद्योगपतियों को लूटपाट व फिरौती का डर बना रहता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापारी व उद्योगपतियों के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्याओं की वारदातें आम बात हो गई है।