For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड का सितम जारी

07:49 AM Jan 09, 2024 IST
हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड का सितम जारी
सोमवार सुबह जींद में छाए घने कोहरे के बीच दिन में लाइट जलाकर गुजरते वाहन।- हप्र
Advertisement

जींद (हप्र) : जींद और आसपास के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड के प्रकोप से लोगों को सोमवार को भी राहत नहीं मिली। मंगलवार से मौसम में बदलाव होगा। इसमें जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि ठिठुरन से अभी राहत नहीं मिलेगी। 10 जनवरी के बाद फिर से मौसम में बदलाव होगा, जिसके बाद दोबारा से धुंध गहरा सकती है। धुंध के दौर में शहर में सफीदों रोड पर सफेद पट्टी लगाने का काम चल रहा है, लेकिन ग्रामीण सड़कों पर अभी तक सफेद पट्टी नहीं लगी हैं। सोमवार को जींद में अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया। रविवार रात को भी धुंध के साथ ओस की बूंदें टपकती दिखाई दी। नए साल की शुरूआत से ही जिले में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। सोमवार को भी ठंड से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दिया तो धुंध ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। बाजार में भी ग्राहकों की कमी रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×