मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अव्वल रहे पहलवान पंचकूला में प्रदेश स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता में लेंगे भाग : धीरेंद्र हुड्डा

08:05 AM Jun 04, 2025 IST
पीएनपी 4पी- पानीपत के इसराना के राजीव गांधी खेल परिसर में अखाड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते डीएसओ धीरेंद्र हुड्डा व अन्य। -हप्र

पानीपत, 3 जून (हप्र)
इसराना के राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब 200 पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगित का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी धीरेन्द्र हुड्डा ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया व संचालन परिसर इंचार्ज अनुज जागलान कोच ने किया। डीएसओ धीरेन्द्र हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता में अव्वल रहे पहलवान 10 से लेकर 13 जून तक पंचकूला में होने वाली प्रदेश स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर डीएसओ धीरेन्द्र हुड्डा, कोच अनुज जागलान, टोनी पहलवान, मोनू, नरेंद्र मलिक, सोनू, भीमा, पूजा व आकाश मौजूद रहे।
जिला कुमार फ्री स्टाइल में सुमित बिंझौल, जिला केसरी में अतुल रिसालू, जिला केसरी ग्रीको रोमन फ्री स्टाइल में आर्यन मलिक रिसालू, महिला वर्ग में जिला केसरी राधिका जागलान व जिला कुमारी तमन्ना पट्टी कलियाणा ने बाजी मारी। ग्रीको रोमन सीनियर के 55 किलो वेट में रजीत इसराना, 60 किलो में निशांत इसराना, 63 किलो में नवराज इसराना, 67 किलो में हरजीत मांडी, 72 किलो में संदीप मांडी, 77 किलो में रसूख इसराना, 82 किलो में मनीष पसीना, 87 किलो में यश बिजली व 130 किलो वेट में जतिन आटा प्रथम रहे।

Advertisement

Advertisement