मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शौच के लिए गए बच्चे पर गिरी शौचालय की छत, मौत

11:27 AM Nov 15, 2024 IST
फतेहाबाद सिविल अस्पताल में विलाप करते बच्चे के परिजन। -हप्र

फतेहाबाद, 14 नवंबर (हप्र)
नजदीकी गांव भोडिया खेड़ा में बृहस्पतिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। शौच के लिए गए 2 वर्ष के मासूम के ऊपर शौचालय की छत भरभराकर गिर गई, जिससे मासूम की मौत हो गई।
छत के ऊपर 2 हजार लीटर की पानी की टंकी रखी हुई थी, वह भी नीचे आ गिरी। बदहवास हालत में बच्चे के परिजन उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बिना पोस्टमार्टम करवाए ही परिजन शव को अपने साथ ले गए। बिहार के समस्तीपुर निवासी राकेश पासवान अपने परिवार के साथ फतेहाबाद के गांव भोडिया खेड़ा में रह रहा है। राकेश रंग रोगन की फैक्टरी में मजदूरी करता है। उसका पिता उमेश, मां व पत्नी साथ ही एक निजी स्कूल में छोटी-मोटी नौकरी करते हैं।
मृतक बच्चे सनीराज के दादा उमेश ने बताया कि सनी सुबह शौच के लिए गया था। शौच के बाद वह अपनी मां के पास आया और उसे साफ करने को बोला। इस पर उसकी मां दोबारा उसे साफ करने के लिए बाथरूम में ले गई। उसकी मां बच्चे को साफ करके जैसे ही बाहर आई कि अचानक से बाथरूम की छत नीचे आ गिरी। बच्चा अंदर ही था, जो मलबे के नीचे दब गया।
परिजन बच्चे को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले आए, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका। छत लेंटर वाली नहीं थी और उसके ऊपर 2 हजार लीटर पानी की टंकी भी थी, जिस कारण बच्चे की मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement