मोरनी स्कूलों का समय पहले की तरह 9 से 3 बजे तक ही रहेगा
मोरनी, 20 नवंबर (निस)
इलाके की भौगोलिक परस्थितियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने मोरनी के स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम के 3 बजे तक ही रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीण इस मांग को लेकर कई दिन से आवाज उठा रहे थे जिसको लेकर जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा और वार्ड 5 की रोमा देवी के प्रतिनिधि सुरेश पाल ने शिक्षा विभाग के महानिदेशक विनीत गर्ग से मुलाकात की थी।
प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों की मांग और इलाके के दुर्गम गांवों से दूर स्कूलों में जाकर पढ़ाई करने जाने वाले स्कूली छात्रों की समस्या को विस्तार से उन्हें बताया और स्कूल की नई टाइमिंग के आदेश मोरनी में लागू न करने की अपील की थी। सुनील शर्मा ने इसके पीछे बड़ा कारण डायरेक्टर को ये बताया था कि सर्दी के मौसम के शाम को अंधेरा जल्दी जो जाता है और स्कूली छात्रों को छुट्टी देर से होती है और वे घर जाने को लेट हो जाते हैं। इसके साथ ही परिवहन विभाग की स्कूल टाइमिंग की हिसाब से चलाई गई बसें पूर्व के समय पर निकल जाती हैं और छात्रों को पैदल ही कई कई किलोमीटर दूर जाना मजबूरी हो जाती है। शिक्षा विभाग ने तुरंत इस विषय में कार्यवाही करने के आदेश दिए और दोपहर बाद तक आदेश की कापी शिक्षा विभाग के जिला खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दी थी। पुरानी टाइमिंग का पत्र जारी होने पर अभिभावकों और छात्रों ने राहत की सांस ली।