तानाशाह सरकार को चलता करने का वक्त आया
यमुनानगर, 3 अक्तूबर (हप्र)
पूर्वांचल के लोकगायक व लोक कलाकार खेसारी लाल यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी से उनकी पुरानी दोस्ती है। रमन त्यागी कांग्रेस के उम्मीदवार है,इसलिए वह बिहार से चल कर उनके लिए यहां वोट मांगने आए हैं। खेसाहारी लाल यादव को देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों के साथ स्थानीय लोग भी जुटे। भीड़ के उत्साह को देखते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं कि रमन त्यागी जीत तो चुके हैं,अब तो यह देखना है वह बीजेपी को कितने बड़े अंतर से हराते हैं। इस मौके पर रमन त्यागी ने कहा कि प्रवासी भाइयों को भी जो समस्या हैं, आठ अक्तूबर के बाद एक-एक समस्या दूर की जाएगी। दूसरी ओर बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रमन त्यागी ने खारवन, हमीदा, सरोजनी कालोनी, यमुनानगर में चुनाव प्रचार किया। रमन त्यागी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि वे आपकी आवाज बन कर विधानसभा में गूंजेंगी। मैंने तो अपना काम कर दिया है। अब आपकी बारी है। रमन त्यागी ने कहा कि बीजेपी कितनों को अपना दुश्मन मानती है। महंगाई इतनी बढ़ गई कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया। बीजेपी ने लोगों में इतना भय पैदा कर दिया कि किसी की बोलने की हिम्मत ही नहीं होती। अब इस तानाशाही सरकार को चलता करने का वक्त आ गया है। इसलिए जब भी वोट डालने जाए, बस यह ध्यान रखना कि बीजेपी ने आपके साथ कितने झूठे वादे किए हैं।