आतंकवाद के हर नेटवर्क को खत्म करने का समय आ गया : सुमन बहमनी
जगाधरी, 27 अप्रैल (हप्र)
नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने रविवार को जगाधरी मंडल अध्यक्ष प्रियंक शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 17 के कुष्ठ आश्रम के नजदीक बूथ संख्या 208 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के बाद मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष सैलानियों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले ने पूरे देश को आहत कर दिया है। इस बर्बर घटना और घृणित आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते है। मेयर बहमनी ने कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक एकता और शांति पर एक सुनियोजित हमला है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। इन कायरों ने सैलानियों को निशाना बनाकर यह दिखा दिया है कि आतंकवाद कितना अमानवीय और क्रूर है, लेकिन भारत का संकल्प अडिग है। हम आतंक के हर चेहरे को कुचलने के लिए एकजुट हैं।
मेयर ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों को और सख्ती से अंजाम दिया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए।