For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फतेहाबाद के गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराया, डीसी ने डाला डेरा

03:56 PM Jul 12, 2023 IST
फतेहाबाद के गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराया  डीसी ने डाला डेरा
Advertisement
मदन लाल गर्गफतेहाबाद,12 जुलाई

आखिकार वही हुआ, जिसका डर पिछले 2 दिनों से सता रहा था। देर रात करीब 1 बजे फतेहाबाद जिले के साथ लगते पंजाब के मुनक कस्बे में तीन जगहों पर घग्घर के किनारे टूट गए, जिससे मुनक व टोहाना के बीच पड़ने वाले कई गांवों के खेत जलमग्न हो गए। खेतों में 2 से 5 फुट तक पानी पहुंच गया है। हालांकि अभी गांवों की आबादी तक पानी नहीं पहुंचा है मगर टोहाना व जाखल के सीमावर्ती गांवों के लोगों की चिंता बढ़ गयी है। जिस जगह घग्घर टूटी है, यहां घग्घर की क्षमता 746 फुट है, लेकिन पीछे से पानी बढ़ने के चलते यहां पानी 752 फुट तक पहुंच गया। टोहाना के बिल्कुल साथ लगते मनियाना, घमूरघाट, फलूद, दनौटा आदि गांवों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। यदि इस पानी को शीघ्र रोकने का प्रबंध नहीं किया गया तो माना जा रहा है कि शाम तक यह पानी फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र के गांव पूर्ण माजरा, कासिमपुर, नड़ैल, चूहड़पुर, चिल्लेवाल, गिरनो, मामुपुर, पूर्णमाजरा आदि क्षेत्रों में पहुंच जाएगा। फतेहाबाद प्रशासन भी इसको देखते हुए अलर्ट हो गया है। डीसी मनदीप कौर ने बुधवार सुबह से ही पूरे प्रशासनिक अमले के साथ गांव पूर्णमाजरा में पड़ाव डाल दिया है। प्रशासन द्वारा लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×