कव्वाली, हरियाणवी डांस के नाम रहा तीसरा दिन
रेवाड़ी, 16 नवंबर (हप्र)
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में चल रहे युवा महोत्सव के अंतिम दिन पांच विभिन्न स्टेज पर सात विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य स्टेज की सुबह कव्वाली के नाम रही और दिन में ग्रुप डांस हरियाणवी की मस्ती का सभी ने जमकर आनंद उठाया। स्टेज नंबर दो पर हरियाणवी आर्केस्ट्रा के अंतर्गत पारंपरिक वाद्य यंत्रों बीन, चिमटा, बैंजो, मंजीरा, घरहा (मटका), डेरु, घुंघरू, डफली के संयोजन से निकलने वाली मस्ती भरी स्वर लहरियों का सभी ने जमकर आनंद उठाया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
स्टेज 3 पर हरियाणवी परंपराओं भात, विवाह, बेटी की विदाई, कुआं पूजन, छूछक आदि का मंचन रिचुअल्स के अंतर्गत किया गया। स्टेज 4 पर दिए दिए गए विषय पर अपने भाषण कौशल को प्रदर्शित करने वाली कला एलोक्यूशन पर प्रतिभागियों ने प्रदूषण जिम्मेदार कौन विषय पर अपने विचार रखें। स्टेज 7 पर ललित कला के अंतर्गत मेहंदी एवं रंगोली प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
मुख्य स्टेज पर पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेजर टी.सी. राव (रिटायर्ड) प्रेसिडेंट, दिल्ली कैंट डेवलपमेंट कमेटी, दिल्ली रहे। नसीबपुर के शहीदों और बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
समापन समारोह के अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और इसके आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर पर रेवाड़ी एसडीएम सुरेंद्र सिंह एवं समाजसेवी दुर्गादत्त गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।