For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मैं और मेरा की सोच ने कांग्रेस को पहुंचाया नुकसान : सैलजा

07:03 AM Jun 13, 2024 IST
मैं और मेरा की सोच ने कांग्रेस को पहुंचाया नुकसान   सैलजा
पंचकूला नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मनवीर कौर गिल बुधवार को अम्बाला में नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा को सिरसा लोकसभा सीट से भारी बहुमत से विजयी होने पर सम्मानित करते हुए। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 12 जून (हप्र)
कांग्रेस की महासचिव एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने आज कहा कि विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी गई है । 3 महीने का समय बचा है। हर बात का ख्याल रख कर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा की राजनीति ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाया है, विधानसभा चुनाव में इससे बचना होगा। कुमारी सैलजा आज अम्बाला की जनता का लोकसभा चुनाव में मदद के लिए धन्यवाद करने पहुंची थीं। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सैलजा ने कहा कि भले ही भाजपा और एनडीए आंकड़ों के आधार पर अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहा किंतु नैतिक रूप से उनकी हार हुई। प्रधानमंत्री 370 और 400 पार की बात करते रहे लेकिन जनता ने उन्हें 250 सीटें भी नहीं दीं। यहीं नहीं अयोध्या सीट पर जहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। वहीं स्वयं प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से कई घंटे तक जीत के लिए तरसते रहे। उन्होंने लोकसभा चुनावों में टिकटों के बंटवारे को गलत बताया और कहा जीत 10 की 10 लोकसभा सीटों पर होती यदि समय पर और सही वितरण होता।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×