मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आतंकी घटना कायरतापूर्ण, सरकार देगी मुंहतोड़ जवाब : डॉ. अरविंद शर्मा

08:25 AM May 02, 2025 IST
करनाल में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को नमन करते विधानसभा स्पीकर व जेलमंत्री। -हप्र

करनाल, 1 मई (हप्र)
प्रदेश के सहकारिता, कारागार और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पहलगाम में आतंकी घटना कायरतापूर्ण है, यह बहुत ही दु:खद घटना है, इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी ही कम है।
डॉ. अरविंद शर्मा बृहस्पतिवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के सेक्टर-7 स्थित निवास स्थान पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी तथा विनय नरवाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरा देश इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के साथ खड़ा है, इस घटना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह बहुत निंदनीय घटना है और इस दु:ख की घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। इस अवसर पर आदमपुर केे विधायक चंद्रप्रकाश ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल भी उपस्थित थे।

Advertisement

जल्द बनेगी पंजाब में भाजपा की सरकार

प्रदेश के सहकारिता, कारागार और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पंजाब को पानी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, पहले भी हमें 10 हजार क्यूसेक पानी मिलता रहा है, लेकिन दिल्ली में आप की सरकार जाने के बाद पंजाब की आप सरकार पानी पर ऐसी दलगत राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही भाजपा की सरकार पंजाब में बनेगी।

Advertisement
Advertisement