पीडब्ल्यूडी परिसर में पूजा के बाद मंदिर का शुभारंभ
भिवानी, 13 जनवरी (हप्र)
जनस्वास्थ्य एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को महम रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के परिसर में मंदिर का शुभारंभ कराया। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने 25 वर्षों की इच्छा पूर्ण होने पर खुशी जताई तथा प्रदेश सरकार व कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। मंदिर के शुभारंभ अवसर पर विशेष आकर्षण यह रहा कि मंदिर की नींव से लेकर फिनिशिंग तक का कार्य करने वाले सभी मिस्त्री व मजदूरों को मंत्री रणबीर गंगवा ने सम्मानित किया।
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई बिजेश कुमार जावला के अनुसार महम रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग में मंदिर निर्माण के लिए पिछले 25 वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। मगर मंदिर निर्माण का कार्य सिर्फ हवन तक ही सीमित रहा तथा बात आगे नहीं बढ़ पाई। जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2022 में मंदिर निर्माण व शुभारंभ के कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास तेज किए।
अधिकारियों और आमजन के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अगस्त 2023 में शुरू किया गया, जो कि बनाकर पूर्ण हुआ और जनस्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा इसका शुभारंभ करने पहुंचे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कनिष्ठ अभियंता बिजेश कुमार जावला सहित इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी व आम लोगों का आभार करते हुए कहा कि परिसर के गेट पर ही भव्य मंदिर का निर्माण होने से कर्मचारियों की कार्यशैली में भी निश्चित तौर पर सुधार होगा और तनाव से मुक्ति मिलेगी। उच्च अधिकारियों दलबीर सिंह दलाल व तत्कालीन अधीक्षण अभियंता विक्रम मोर के साथ अन्य सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया।