मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वृंदावन धाम में बने कुलदेवी माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन का मन्दिर : राजेंद्र गर्ग

07:22 AM Jul 10, 2025 IST
डबवाली में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की बैठक को संबोधित करते राजेंद्र गर्ग। -निस

डबवाली, 9 जुलाई (निस)
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार एवं पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र कुमार गर्ग वासी डबवाली ने बताया कि वृन्दावन धाम में कुलदेवी माता लक्ष्मी एवं कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के भव्य मन्दिर का निर्माण किया जायेगा। यह निर्णय अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की मथुरा वृन्दावन धाम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक 33 राज्यों के प्रतिनिधियों, सैकड़ों महिला पुरुषों की मौजूदगी में संपन्न हुई। गर्ग ने बताया कि बैठक में अग्रवाल समाज को एकजुट करने के लिए कई ठोस निर्णय लिए गए।
भव्य मंदिर के निर्माण हेतु अग्रसेन भवन के लिए ट्रस्ट के गठन पर सहमति बनी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने संपर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य व विश्वास बनाए रख कर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।

Advertisement

Advertisement